HomeCredit App Personal Loan Kaise Le | Full Details In Hindi

आज के समय में आसानी से बैंक लोन मिलना कठिन कार्य है. फिर भी कुछ ऐसी कंपनियां हैं, जो बिना ज्यादा झंझट और भाग दौड़ कराए, Personal Loan उपलब्ध कराती हैं। उनमें से एक बेहतरीन कंपनी के बारे में जानकारी लेकर आया हूं, जो मार्केट में काफी विश्वास और बेहतरीन काम के लिए जानी जाती है।

यह सब प्रक्रिया बिना पेपर वर्क के होने वाला है, लोन को लेने के लिए आपको मात्र कुछ दस्तावेज और ऑनलाइन ऐप डाउनलोड करके फॉर्म भरना है, और लोन आपके खाते में भेज दिया जाता है।

हम बात कर रहे हैं एक ऐसे लोन ऐप के बारे में जिसका नाम HomeCredit App है, दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेंगे कि HomeCredit App Personal Loan Kaise Le Full Details in Hindi, HomeCredit App क्या हैं? HomeCredit App से आप कितना लोन ले सकते हैं

HomeCredit App से लोन लेने पर कितने प्रतिशत ब्याज लगेगा? कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं (Loan Tenure), लोन लेने की न्यूनतम योग्यता क्या है

HomeCredit App से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज, HomeCredit App से लोन लेने के क्या फायदे हैं (Benefits), HomeCredit App लोन पर लगने वाले फीस और चार्ज क्या है (Fees and Charge) और HomeCredit App से लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करें तो चलिए दोस्तों बिना देरी किए इस बेहतरीन जानकारी को शुरू करते है-

HomeCredit App क्या है?

Home Credit India Finance Private Limited के द्वारा संचालित HomeCredit App नए जमाने का एक Loan App है जो Instant Personal Loans, Home Loans, Health Insurance, Home Appliances on EMIs, Mobile Phone on EMIs, Home Credit Ujjwal (EMI) Card, Credit Cards, Gold Loan, Pocket Insurance, Two Wheeler Insurance और Term Insurance उपलब्ध कराने के लिए डिजाईन किया गया है।

यह दस्तावेजों के Approval की कुछ आसान प्रक्रिया के बाद बहुत ही कम समय में आपको लोन प्रदान करता है । यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही हो जाती है. ऑफलाइन कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।

HomeCredit App से आप कितना लोन ले सकते हैं (What is Loan Amount)

आप HomeCredit App से 10 हजार से 5 लाख रुपए तक का Instant Personal Loan ले सकते हैं। Loan Amount आपके बैंक खाते में तत्काल (Instant) भेज दिया जाता है। 100% Digital Process होता है।

HomeCredit App से लोन लेने पर कितने प्रतिशत ब्याज लगता है

किसी लोन लेने की प्रक्रिया में यह जानना बहुत जरूरी होता है। कि कितने प्रतिशत दर पर Loan मिलेगा। तो आपको बताना चाहूंगा कि HomeCredit App से Instant Personal Loan लेने पर 19% से 56% सालाना ब्याज दर पर लोन मिलता है। Flexible Loan and EMI options उपलब्ध है। HomeCredit personal loan interest rate की Calculation Method “On Reducing Principal Balance Interest Calculation” है।

HomeCredit Personal Loan Calculator

HomeCredit Personal Loan EMI Calculator उदाहरण (Example)

  • ऋण राशि (Loan Amount):          ₹1,00,000
  • अवधि (Tenure):              12 महीने
  • ब्याज दर (Interest Rate):            20% (On Reducing Principal Balance Interest Calculation)
  • ईएमआई (EMI):                ₹9263
  • कुल देय ब्याज (Total Interest Payable): ₹9263 x 12 महीने – ₹100000 मूलधन = ₹11161
  • Processing Fees (GST सहित): ₹1500 (लगभग)
  • वितरित राशि (Disbursed Amount): ₹100000 – ₹1500 = ₹98500
  • कुल देय राशि: ₹9263 x 12 महीने = ₹111156

HomeCredit App से आप कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं (Loan Tenure)

दोस्तों आप HomeCredit App से 6 माह से 51 माह तक के लिए लोन ले सकते हैं।

HomeCredit App से Personal Loan लेने की न्यूनतम योग्यता क्या है

HomeCredit Personal Loan Eligibility

आयु: HomeCredit App से लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 19 वर्ष से 68 वर्ष तक होनी चाहिए। पेशा: वेतनभोगी (Salaried) और स्व-नियोजित (Self-Employed) या Pensioner आवेदक पर्सनल लोन के लिए पात्र हैं।

आय: आवेदक की हर महीने कमाई का कोई निश्चित साधन होना चाहिए।

  • Existing Home Credit Customers: 19 – 69 years
  • New to Home Credit: 19 – 68 years
  • Ujjwal Card EMI Solution: 18 – 65 years

HomeCredit App से Personal Loan लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए

दोस्तों HomeCredit App से लोन लेने के लिए जो दस्तावेज चाहिए नीचे दिया है-

  1. मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  2. पैन कार्ड (Pan Card)
  3. आधार कार्ड (Aadhar Card)
  4. ईमेल आईडी (E-mail ID)
  5. आवेदक के पास एक सक्रिय बैंक खाता (Active Bank Account), जिसमें इंटरनेट बैंकिंग सुविधा हो की जरूरत पड़ती है।

HomeCredit App से Personal Loan लेने के क्या फायदे हैं

HomeCredit App से लोन लेने के कई फायदे हैं जैसे-

  1. HomeCredit App आपको EMI Loan देता है।
  2. HomeCredit App से आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।
  3. HomeCredit App से लोन के लिए बहुत आसानी से Apply कर सकते हैं।
  4. Personal Loan लेने के लिए HomeCredit App 100 % सुरक्षित एप्प है, इसे आप बेझिझक इस्तेमाल कर सकते हैं।
  5. HomeCredit App से Personal Loan लेने के लिए बहुत कम दस्तावेज की जरूरत पड़ती है।
  6. HomeCredit App लोन को बहुत जल्दी Approve कर देता है।
  7. 2 HomeCredit Loan आवेदनों के बीच का अंतर 90 दिन से कम नहीं होना चाहिए।

HomeCredit App लोन पर लगने वाले प्रोसेसिंग फीस और चार्जेज क्या है

HomeCredit App से लोन लेने में आपको निम्न Fees और Charges देना होता है–

  • 0% to 5%

HomeCredit App से लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करें

HomeCredit Personal Loan Apply Online:

HomeCredit App से Personal Loan लेने के लिए आवेदन करने का पूरा तरीका नीचे दे रहा हूं-

  • सबसे पहले आप Google Play Store से HomeCredit App को डाउनलोड करिए।
  • उसके बाद अपने नंबर को HomeCredit App पर रजिस्टर करिए।
  • फिर आप अपनी बेसिक जानकारी HomeCredit App में भरिए।
  • फिर इसके बाद जो Loan Amount लेना हो उसको HomeCredit App में भरिए।
  • KYC Documents को Upload करिए।
  • इसके बाद HomeCredit App आपका Loan Approve कर देता है।
  • Loan Approve होने के बाद HomeCredit द्वारा आपका Loan Amount आपके खाते में भेज दिया जाता है।

HomeCredit App Contact Details and Contact Number

  • E-mail:  care@homecredit.co.in
  • Website: https://www.homecredit.co.in/contact-us
  • Office Address: Home Credit India Finance Private Limited, DLF Infinity Towers, Tower C, 3rd Floor, DLF Cyber City Phase II, Gurugram-122002, India

Conclusion

दोस्तों आज के इस लेख में हमने जाना कि HomeCredit App Personal Loan Kaise Le Full Details in Hindi, HomeCredit App se Loan Kaise Le / HomeCredit App से Personal Loan कैसे लें, HomeCredit App क्या हैं (What is HomeCredit App in Hindi), HomeCredit App से आप कितना लोन ले सकते हैं (Loan Amount), HomeCredit App से लोन लेने पर कितने प्रतिशत ब्याज लगेगा (Rate of Interest),

HomeCredit App से आप कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं (Loan Tenure), HomeCredit App से लोन लेने की न्यूनतम योग्यता क्या है, HomeCredit App से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए (Important Documents) HomeCredit App से लोन लेने के क्या फायदे हैं (Benefits),

HomeCredit App लोन पर लगने वाले फीस और चार्ज क्या है (Fees and Charge) और HomeCredit App से लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करें।

दोस्तों HomeCredit App के बारे में हमने जानकारी देने का पूरा प्रयास किया है, अगर आपका कोई डाउट या सवाल है, तो आप कमेंट कर सकते हैं और अगर यह लेख पसंद आया है, तो इसे अपने मित्रों में भी शेयर करें,

इस लेख को पूरा पढ़ कर अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। ऐसे ही Loans, Finance, Banking, Credit सम्बन्धी बेहतरीन जानकारी आपको हमारे अन्य पोस्ट्स में भी मिल जाएगी तो, आप अवश्य पढ़ें और उसका लाभ उठाएं।

Other Loan Apps

1 Comment

Comments are closed.